VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – जिला सोनीपत के बुटाना क्षेत्र मे रात्रि गश्त के दौरान बदमाशों की गोलियों का शिकार हो गए सफीदों उपमंडल के गांव कलावती के एसपीओ कप्तान नेहरा के सहकर्मी एसपीओ मनजीत, मामन, जसमेर, सोमपाल, जितेंद्र, अशोक व सुरेश शुक्रवार को दुखी परिवार के पास आए जिन्होंने जिला सोनीपत के एसपीओ कर्मचारियों द्वारा समर्पित एक लाख बहत्तर हजार रूपए की नकदी वीरांगना पूनम को सौंपी। दिवंगत एसपीओ के सहकर्मियों की इस टुकड़ी के मुखिया मनजीत ने दुखी परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि उनका सहयोग इस राशी तक सीमित नहीं है, जब कभी भी इस परिवार को उनकी जरूरत महसूस होगी वे हरसंभव सहयोग करेंगे। इकलौते बेटे के सहारे दिन काट रही दिवंगत कप्तान सिंह की वीरांगना पूनम ने बताया कि मु यमंत्री व विधायक से मिलने के बावजूद सरकार या विभाग की तरफ से अभी उन्हें कोई सहायता नहीं मिली है। उनके इकलौते बेटे अंकित के अभी बालिग होने मे दो माह का समय है। बता दें कि 29 जून की रात एसपीओ कप्तान सिंह व इसी उपमंडल के गांव बुढाखेड़ा का सिपाही रविंद्र कुमार जब गस्त पर थे, कुछ बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी थी।
