VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – सफीदों कांग्रेस विधायक सुभाष गांगोली ने हल्के के गांव हाट में शनिवार को 24 लाख रुपए के विकास परियोजनों का शिलान्यास किया। इस परियोजनों में खय़ाली पाना चौपाल व मलिक चौपाल व अम्बेडकर भवन निर्माण शामिल है। गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों व सरपंच विजेंद्र सिंगल ने विधायक सुभाष गांगोली का स्वागत किया। सरपंच विजेंद्र सिंगल ने कहा कि चौपाल और मलिक चौपाल व खय़ाली पाना चौपाल व अम्बेडकर भवन निर्माण की मांग काफी पुरानी थी और विधायक ने इन चौपालों के निर्माण में सहयोग राशि देकर हमारे गांव का और हमारे समाज का का बहुत मान सम्मान बढ़ाया है इसलिए हम विधायक जी का धन्यवाद करते हैं। पंचायत अधिकारी कृष्ण पाटिल ने भी ग्रामीणों को संबोधित किया और कहा कि पंचायत अधिकारी गांव के विकास में सहयोग के लिए हमेशा तैयार हैं। विधायक सुभाष गांगोली ने कहा कि वह हमेशा से हाट गांव को अपना गांव समझते हैं उन्हें चुनाव के दौरान भी हाट गांव से वादा किया था कि वह हाट गांव को विकास के मामले में कभी पीछे नहीं रहने देंगे। और अपने वादे को पूरा करते हुए उन्होंने हाट गांव की मुख्य मांग खय़ाली पाना चौपाल व मलिक चौपाल व अम्बेडकर भवन निर्माण के लिए ग्रांट दी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आगे भी हाट गांव को विकास के मामले में किसी भी तरह पीछे नही रहना दिया जाएगा गाँव की तरफ़ से कोई भी मांग उनके सामने आएगी उस मांग को पूरा करगे। इस अवसर पर विधायक ने पत्रकारों से बात करते हुए किसानो के मुद्दे पर कहा कि आज भाजपा जजपा सरकार किसानो को बर्बाद करने में लगे हुए है तीन क़ानून किसान के लिए एक तरह का मृत्यु प्रमाण पत्र है।सरकार को ये क़ानून वापस लेने चाहिए। इस अवसर पर पंचायत अधिकारी कृष्ण पाटिल व ग्राम सचिव मनजीत व हाट के सरपंच विजेंद्र सिंगल, भुसलाना गांव के सरपंच रणबीर भुसलाना, पूर्व सरपंच कप्तान सिंह, अमित कुंडू, सुभाष सिंह, कर्ण सिंह, अमित बूरा, महेंद्र, इंद्र सिंह मलिक मुख्य रूप से मौजूद रहे।
