VS News India | Big News : – कृषि कानूनों के खिलाफ किसानो का आन्दोलन अभी भी जारी है इस मसले पर चर्चा के लिए गुरूवार को एक विशेष स्तर बुलाया गया इसमें दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कृषि के तीन नियमो वाली कॉपी फाड़ दी और कहा की महामारी कोरोना के चलते ऐसे कृषि कानून लाने की सरकार को क्या जरूरत थी राज्यसभा में बिना वोटिंग बिलों को पास कराया गया है जबकि बीजेपी सरकार पिछले कई सालो से चुनावों को बहुत महत्व दिया है तो इस बार ऐसा क्यों हुआ | और साथ ही बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा की अंग्रेजो से बदतर न बने मोदी सरकार
