VS News India | Jind : – जींद पुलिस के सीआईए स्टाफ ने अवैध असला 315 बोर सहित मोहम्मद शमसाद वासी धमसेना बिहार हाल निवासी कृष्णा कॉलोनी जींद को काबू करने में सफलता हासिल की। युवक के खिलाफ थाना शहर जींद में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा जांच शुरु कर दी गई।
सीआईए इंचार्ज निरीक्षक अनूप सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम अपराधों की रोकथाम के लिए जयंती देवी मंदिर जींद मौजूद थी कि मुख्य सिपाही सुरेंद्र को गुप्त सूचना मिली कि मोहम्मद शमसाद अवैध असला लिए हुए है जो इस वक्त पटियाला चौक के नजदीक बिजली घर के सामने खड़ा है जो कहीं जाने की फिराक में है। जिस पर टीम ने देरी ना करते हुए तुरंत रेड की व युवक को काबू किया व उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मोहम्मद शमसाद बताया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से एक पिस्टल 315 बोर बरामद किया गया। आरोपी से उसका लाइसेंस मांगा तो है लाइसेंस पेश न कर सका। जिसको असला सहित पुलिस ने कब्जे में ले लिया व जांच जारी है।

- करनाल में दो ट्रालों में भीषण टक्कर के बाद लगी भीषण आग, चालक जिंदा जला
- कबड्डी में बेंगलुरु टीम ने हैदराबद व गुजरात टीम ने 10 अंक से मुंबई को हराया
- गैस एजेंसी में काम करने वाला कर्मी 1,50,700 रुपए की नकद लेकर हुआ फरार
- 10वीं की परीक्षा में प्रदेश में 8वां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा के घर पहुंचे पूर्व मंत्री, छात्रा अंतू को घर पर जाकर दी बधाई
- यूनियन बैंक ने महिलाओं के 20 समूहों को 67 लाख रुपए के चेक किए वितरित
- पेड़ पर जामुन तोड़ने चढ़े मजदूर की करंट लगने से मौत
