VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – मौसम की मार के बाद अब किसानों पर बैंकों की लापरवाही की मार पडऩी शुरू हो गई है। ओलावृष्टि के बाद खराब हुई फसल के बीमे की आस लिए बैठे किसानों के सपनों पर बैंकों की लापरवाही ने बड़ी मार डाली है। दरअसल बैंकों द्वारा किसानों के खाते से बीमें की राशी तो काट ली गई, लेकिन उन किसानों का बीमा आज-तक नहीं हुआ। बैंक द्वारा बीमा राशि काट लिए जाने के बावजूद अब बीमा कंपनियां किसानों को बीमा देने से इंकार कर रही हैं। इस मामले को लेकर गांव बहादुरगढ़, सिल्लाखेड़ी अन्य कई गांवों के किसानों ने इस ज्ञापन एसडीएम मनदीप कुमार को सौंपा। ज्ञापन में किसानों ने एसबीआई सफीदों शाख्खा व बीमा कंपनी पर ठगी का आरोप लगाते हुए कहा कि बैंक की मार्फत बीमा कंपनियों ने उनसे रकम तो वसूल कर ली, लेकिन जब बीमा क्लेम देने की बात आई तो बीमा कंपनियों ने साफ हाथ खड़े कर दिए। हालात ये हैं कि किसान क्लेम के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। किसानों का कहना है कि बेमौसमी बारिश व औलावृष्टि के कारण उनकी धान, सरसों व घास की फसल पूरी तरह से चौपट हो गई है और उन्हे भारी आर्थिक हानि हुई है। उन्हे यह आश थी कि उनकी फसल का बीमा है और उन्हे नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी करेगी लेकिन कंपनी व बैंक ने हाथ खड़ा कर दिया है। किसानों का कहना था कि उन्हे ना तो बैंक, ना बीमा कंपनी और ना सरकार का साथ मिल रहा है। अब उन्हे भविष्य की आर्थिक चिंताएं सता रही हैं। इस मामले में एसबीआई बैंक के मैनेजर रामफल का कहना है कि किसानों की बीमा राशी काटी गई थी लेकिन किसानों द्वारा कागजात पूरे नहीं किए गए थे। इसलिए बीमा कंपनियां उनको क्लेम नहीं दे रही। बैंक द्वारा किसानों की काटी गई राशि वापिस लौटा दी जाएगी।
