VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – क्षेत्र में आगजनी की घटनाओं के दौरान दमकल को पानी भरने के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा। क्योंकि सफीदों शहर स्थित स्वामी गौरक्षानंद गौशाला ने दमकल विभाग को किसी आपातकाल की स्थिति से निपटने के लिए ट्यूबवैल की सुविधा प्रदान की है। वीरवार को स्वामी गौरक्षानंद के प्रधान पालेराम राठी उपप्रधान रामेश्वर दास गुप्ता व सचिव शैलेंद्र दीवान समेत अन्य पदाधिकारियों ने ट्यूबवैल दमकल को सौंप दिया। गौरतलब है कि वर्षभर में खासकर फसल कटाई के दौरान आगजनी की दर्जनों घटनाएं सामने आती हैं और पूरा सफीदों में केवल एक ही अग्निशमन गाड़ी है। अत्यधिक आगजनी की स्थिति में अग्निशमन गाड़ी को पानी भरने के लिए भटकना पड़ता था क्योंकि पानी भरने के लिए केवल दो ही ट्यूबवेल उपलब्ध थे। बिजली ख्चली जाने व वाहनों के जाम के कारण इस गाड़ी को पानी भरने में ओर अधिक समस्याएं आती थीं लेकिल गौशाला की यह पहल दमकल की कुछ परेशानियां अवश्य कम करेगी। गौशाला के इस ट्यूबवेल के माध्यम से 24 घंटे कभी भी पानी भरा जा सकता है। इस मौके पर मौजूद दमकल विभाग सफीदों के फायर इंचार्ज तेजबीर कुंडू ने बताया कि इस ट्यूबवैल के माध्यम से दमकल को आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने में काफी आसानी होगी। सफीदों जैसे बड़े इलाके के लिए एक गाड़ी काफी कम है, यहां अतिरिक्त गाड़ी की आवश्यकता है जिसकों लेकर विभाग के आलाधिकारियों को लिखा जा चुका है। गौशाला के प्रधान पाले राम राठी ने बताया कि पिछले सीजन में क्षेत्र के खेतों में भीषण आग लग गई थी और आग बुझाने के लिए अग्निशमन को पानी की दिक्कत सामने आई थी। उसी दिक्कत को देखते हुए यह ट्यूबवेल लगवाया गया है। वहीं गौशाला के सचिव शैलेंद्र दीवान ने बताया कि इस ट्यूबवेल के माध्यम से दमकल को पानी की समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाएगी और 24 घंटे यहां से दमकल विभाग की गाड़ी पानी भर सकती है। गौशाला में बिजली के लिए जनरेटर की सुविधा भी हरवक्त उपलब्ध रहेगी।
