VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – श्रावस्ती जनपद के एक गांव में उस वक्त चीख पुकार मच गई जब शाम 8 बजे से गायब 7 वर्षीय मासूम का शाम गांव के ही एक कुवें में मिला। रात से ही पूरा गांव मिलकर तलाश कर रहा था सुबह 5 बजे के करीब बच्चे का शव कुवें में मिला। परिजनों ने इसे कोई हादसा नही बल्कि हत्या कर शव को कुवें में फेकने की बात कही है।श्रावस्ती जनपद के थाना मल्हीपुर के गांव हरिहरपुर का रहने वाला सात वर्षीय मासूम मंगलेश पुत्र पेशकार गांव के बच्चों के साथ भागवत कथा सुनने गया था। सभी बच्चे घर वपास लौट आये परंतु मंगलेश नही लौटा तो परिजन तलाश पर निकले। हर जगह ढूंढने के बाद भी कहीं नही मिला। सुबह करीब 5 बजे घर से डेढ़ सौ मीटर दूर एक कुवें से मासूम का शव बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुवें से शव को निकलवाया। मासूम बेटे की मौत से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है वहीं एक पिता का कलेजा फट गया है आवाज हलक में अटक कर रह गयी है। एक पिता अपने मासूम बेटे का शव देखने के बाद मानो कुछ बोल नही पा रहा है। वहीं परिजनों का कहना है कि मंगलेश अपने हमजोली साथियों के साथ गया था किसी से लड़ाई झगड़ा हुआ होगा तो उसी ने कुवें में धकेल कर हत्या कर दी है। पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार का कहना है जो भी विधिक कार्यवाही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कि जाएगी
