VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – जनपद श्रावस्ती:- ब्लाक जमुनहा के ब्लाक संसाधन केंद्र जमुनहा में प्रेरणा ज्ञानतोसव शिक्षा चौपाल शैक्षिक उन्नयन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लाक जमुनहा के सभी विद्यालय के शिक्षक बच्चे व अभिभावक रहे उपस्थित। कार्यक्रम की शुरुआत डीसी मनरेगा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वल एवं पूजन के साथ हुआ तत्पश्चात उच्च प्राथमिक विद्यालय जमुनहा कंपोजिट की छात्राओं द्वारा मां सरस्वती की वंदना एवं आए हुए अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। जमुनहा विकास खंड के ब्लाक संसाधन केंद्र जमुनहा में खंड शिक्षा अधिकारी जमुनहा द्वारा उपस्थित अभिभावक शिक्षकों को संबोधित करते हुए मिशन प्रेरणा के लक्ष्य एवं विभिन्न विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए अभिभावकों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए। जमुनहा को प्रेरक ब्लॉक बनाने में अपना उत्तरदायित्व निभाने की अपील किया। इसी क्रम में ए0आर0पी अवधेश कुमार वर्मा द्वारा सुसज्जित कक्षा कोविड प्रोटोकॉल में ऑनलाइन शिक्षा तथा smc की सक्रियता पर चर्चा किया वही ए0आर0पी0 श्री राकेश कुमार सिंह, द्वारा लिंग संवेदीकरण के बारे में बताया गया। ए0आर0पी0 वेद प्रकाश वर्मा द्वारा रीड एकांत दीक्षा ऐप तथा ए0आर0पी0, बृजेश कुमार वर्मा ने कायाकल्प के बारे में चर्चा किया वही ए0आर0पी0, प्रशांत मिश्र ने शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए पूर्व समर्पण की आवश्यकता पर बल दिया कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय इमलिया महादेवा की शिक्षिका शारदा यादव व नन्ही कली की टीम द्वारा प्रस्तुत प्रेरणा लघु नाटिका को खूब सराहा गया। इस कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक न्याय पंचायत से एक प्रेरक बालक व प्रेरक बालिका को प्रमाण पत्र उपहार स्वरूप डायरी व पेन दिया गया। तथा विकासखंड जमुनहा में कार्यरत शिक्षकों को अच्छा कार्य करने हेतु मुख्य अतिथि डीसी मनरेगा द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया मुख्य अतिथि द्वारा अपने संबोधन में शिक्षकों का अहवान करते हुए मिशन प्रेरणा के अंतर्गत कायाकल्प में किए जा रहे कार्यों में भरपूर दिलीप सहयोग देने का आश्वासन दिया तथा शिक्षकों को प्रेरित करते पंचतंत्र की कहानी सुनाई कार्यक्रम के अंत में उपस्थित शिक्षक व अभिभावकों को प्रेरक प्रदेश बनाने हेतु शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम में मौके जमुनहा विकासखंड के खण्ड शिक्षा अधिकारी, अखिलेश यादव, A,R,P राकेश सिंह, अवधेश वर्मा, वेद प्रकाश, उच्च प्राथमिक विद्यालय जमुनहा प्राचार्य अमर नाथ सिंह, आलोक कुमार गुप्त, प्राथमिक विद्यालय जमुनहा दितीय, प्रधानाध्यापक, इरशाद अहमद , शमशाद अहमद, फिरोज अहमद, जनार्दन यादव, वैशाली, पुष्प लता मिश्र, आदि समस्त शिक्षक व अभिभावक उपस्थित रहे।
