वी एस न्यूज़ इंडिया | विनय बाल्मीकि | श्रावस्ती : – सामान्य निर्वाचन की प्रक्रिया जारी है। छठें चरण में 12 मई को श्रावस्ती लोकसभा में मतदान होना है। चुनाव की अधिसूचना 16 अप्रैल को जारी हो गई है। ऐसे में चुनाव कराने वाले कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा है। भिनगा स्थित अलक्षेन्द्र इंटर कालेज में दो पालियों में चुनाव ड्यूटी करने वाले कर्मियों को चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों से जिला निर्वाचन अधिकारी सहित वरिष्ठ अधिकारी अवगत करा रहे हैं। इसके साथ ही ईवीएम और वीवी पैड की बारीकियां भी बताई जा रही हैं। ताकि जब 12 मई को मतदान हो तो किसी भी तरह की कोई समस्या न होने पाए। वहीं चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए भी तरह-तरह के कार्यक्रमो के सहारे मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।

