VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – नगर के आजाद नगर मोहल्ला में जंगल से भटक कर एक बारासिंघा हिरण आज भिनगा आ पहुंचा | कुत्तों ने बारासिंघा पर हमला कर उसे घायल कर दिया। जख्मी बारासिंघा को आस पास के लोगों व पुलिस प्रशासन की मदद पकड़कर वन विभाग को सूचना दी गई सूचना पाकर पहुंची वन टीम ने जख्मी बारासिंघा का इलाज कर उसे वापिस जंगल मे छोड़ दिया।
