VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – कोरोना वायरस से सुरक्षा एवं बचाव के दृष्टिगत शासन द्वारा नियुक्त किये गये नोडल अधिकारी जगदीश प्रसाद द्वारा स्टेडियम भिनगा का निरीक्षण किया गया। जनपद/राज्यों से आये श्रमिको से वार्तालाप कर स्वास्थ्य आदि के बारे में जानकारी ली गयी एवं सभी से मास्क, ग्लब्स व सामाजिक दूरी का पालन करने के साथ-साथ शासन द्वार बनाये गये नियमों का पालन करनें हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये तथा श्रमिकों के खानपान,सोशल डिस्टेंसिंग व थर्मल स्क्रीनिंग का निरीक्षण किया गया। नोडल अधिकारी द्वारा मेडिकल व पुलिस टीम को भी सतर्क रह कर नियमों का पालन करते हुए कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य व पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

