VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – श्रावस्ती। बीते दिनों थाना कोतवाली भिनगा अंतर्गत ग्राम गड़रा में संदिग्ध अवस्था में एक महिला की मृत्यु हो गई थी। जिस संबंध में वादी रमजान मृतका का पिता निवासी गड़रा थाना भिनगा श्रावस्ती की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली भिनगा मे नामित अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा नामित अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए थे। जिस क्रम में आज क्षेत्राधिकारी डा0 जंगबहादुर यादव के कुशल नेतृत्व में थाना भिनगा पुलिस द्वारा अभियुक्त नफीस मृतका का पति पुत्र अजीजुल्ला व अजीजुल्ला उर्फ गोबरे मृतका का ससुर पुत्र पोदर निवासीगण गड़रा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
