विकास से कोसो दूर पूरे बाले का झब्बा पुरवा, जिला प्रशासन नही ले रहा सुधि
VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – साहब हम लोगो का सुधि लेने वाला कोई नही है हम लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर है यहां बिजली, पानी, नेटवर्क गांव से बाहर निकलने का रास्ता आदि समस्या बनी हुई है लेकिन जिला प्रशासन हम लोगों का सुधि नही ले रहा है। मामला विकास खण्ड सिरसिया के तराई क्षेत्र स्थित बार्डर एरिया नहर के पास का है जहां पूरे बाले गांव का मजरा झब्बा पुरवा है गांव में न तो नेटवर्क रहता है न तो बिजली है न पानी पीने के लिए नल है न ही गांव से बाहर निकलने का कोई रास्ता और न गांव में लोगों के रहने के लिए आवास लोग झोपड़ पट्टी में रहने के लिए मजबूर है सांवली प्रसाद यादव, बड़कन्ना, हृदय राम, आत्मा राम, तिलक राम, जगवीर, राम सुन्दर आदि ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान जी से जब कहा जाता है तो उनका बस रटा रटाया एक बात है कि जब ग्राम पंचायत में रुपया नही आता है तो हम अपना खेत बेच कर काम नही करा पाएंगे। गांव में प्रधान द्वारा नहर का गड्ढा खोद दिया गया है लोग बांस बल्ली लगा करके उसी के सहारे गांव से बाहर निकलते है ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को भी प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया है लेकिन आज तक कोई सुनवाई नही हुई।
