VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – विधायक जसबीर देशवाल ने गुरूवार को उपमंडल के बहादुरगढ़ गांव में जनसंपर्क अभियान के तहत ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पांच साल ईमानदारी और पारदर्शिता से सरकार चलाकर जनता का भरोसा जीता है। जनता के सहयोग से प्रदेश में दोबारा मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार बनेगी और भाजपा 85 सीटों से ज्यादा जीतेगी। बहादुरगढ़ गांव में करीब ढाई करोड़ के विकास कार्य हुए है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से हलके में साढ़े पांच सौ करोड़ के विकास कार्य हुए। सरकार बिना भेदभाव के सबका साथ सबका विकास नीति पर आगे बढ़ रही है।
फोटो कैप्शन : ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक जसबीर देशवाल।
