VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – सफीदों बिजली बोर्ड सफीदों के प्रांगण में हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन के द्वारा कर्मचारियों की प्रताडऩा के खिलाफ गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। इस गेट मीटिंग की अध्यक्षता जितेंद्र भारद्वाज ने की। मीटिंग में कर्मचारियों ने सरकार विरोधी नारे लगाए तथा निर्णय लिया गया कि सरकार ने समय रहते कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया तो आंदोलन को गति दी जाएगी। इस मौके पर प्रमुख रूप से राकेश कुमार, सूबे सिंह, अनिल पुनियां, शिव कुमार, वजीर लांबा, वीरेंद्र सिंह, रोहताश, रतन लाल, बिजेंद्र गुड्डू, कप्तान सिंह, राजेंद्र सिंह, सुंदर वर्मा व अमित कुमार मौजूद थे।
