VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – सफीदों कस्बे के सिंघाना रोड पर चल रही जस्ट कबड्डी सीजन-9 प्रतियोगिता में फिलहाल 45 वर्ग किलोग्राम के ख्खिलाड़ी अपना दम दिखा रहें है। प्रतियोगिता में अब-तक के मैचों की अगर बात की जाए तो हरियाणा योद्धा की टीम सबसे आगे चल रही है। रविवार रात्रि हुए मैचों में हरियाणा योद्धा की टीम ने 37-26 के आंकड़े में रियल राजस्थान को 11 अंकों हराया। वहीं हरियाणा योद्धा टीम ने 39-28 के आंकड़े में यूपी धुरंदर टीम का हराया। हिमाचल हीरो टीम ने 39-26 के आकंड़े में 13 अंकों से दिल्ली दमदार टीम को हराया। पंजाब पलटन टीम ने 34-27 के आंकड़े में यूपी धुरंदर को 7 अंकों से हराया। दिल्ली दमदार व पंजाब पलटन टीम के बीच का मैच काफी कांटे का रहा है। जिसमें आखिर समय में दिल्ली दमदार ने 44-40 के आंकड़े में पंजाब पलटन की टीम को 4 अंक से मात दी। रविवार को हुए मैचोंं में हरियाणा टीम का बेस्ट खिलाड़ी कुरुक्षेत्र का मनदीप व दिल्ली टीम में सोनीपत सागर, पंजाब टीम के खिलाड़ी मुज्जफरनगर निवासी कार्तिक को चुना गया। जिन्हें मेडल व नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया। जस्ट कबड्डी के सीईओ सोहन तुषीर ने बताया कि यह प्रतियोगिता सायं 7 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक जींद रोड से सिंघाना रोड स्थित जस्ट कबड्डी स्पोट्र्स कांप्लेक्स में 24 नवंबर तक चलेगी। इस प्रतियोगिता में आठ लाख के इनाम रखेंगे गए है। जिसमें देश भर से 35,45, 55 व 65 वर्ग किलोग्राम के चयनित जूनियर खिलाडिय़ों की 40 टीमें पहुंचेंगी। फिलहाल 45 किलोग्राम टीम खेल करवाए जाऐंगे। इस मौके पर जस्ट कबड्डी सचिव रोशन शर्मा, हरपाल रंगा, अशोक वर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहें।
