ग्राम पंचायत पाजूखुर्द ने मिशान पेश करते हुए पूरी पंचायत को सर्व सम्मति ने चुन लिया है। जिसमें गांव में करियाणा की दुकान चलाने वाले निरंजन को सर्व सम्मति से सरपंच चुना गया है। निरंजन रोहतक में कार्यरत, नहरी पटवारी का बेटा है। जिस पर ग्रामीणों ने एकजुट होकर सहमति जताई है और साथ ही जो उसके विपक्ष में चार ओर अन्य फार्म भरने के लिए तैयार थे, उन्हें मनाने का विशेष काम किया गया है। जिसमें गांव के समाजसेवी अरुण खर्ब, रिटायर्ड कमीशन जगदीश चंद्र, जगदीश पंडित, मेजर मास्टर, जसबीर मास्टर, कुलबीर खर्ब, कुलदीप नंबरदार, इंद्र नायक नंबरदार, सुभाष, अजमेर आदि का विशेष सहयोग रहा। इतना ही नहीं गांव के 9 पंच भी सर्व सम्मति ने चुने गए है। जिसमें वार्ड नंबर एक से मोहित, वार्ड 2 से सुमन, वार्ड-3 सुनील, वार्ड 4 से सीमा, वार्ड-5 से प्रवीन, वार्ड 6 से मनीषा, वार्ड 7 से प्रशांत, वार्ड-8 से मीना कुमारी व वार्ड नंबर 9 से मनीषा को भी सर्व सम्मति ने पंच चुना गया है।
Watch News on Youtube
- बजट से देश का भविष्य उज्ज्वल और अर्थव्यवस्था होगी मजबूत: विजयपाल
- नियमों की अवहेलना के चलते सफीदों प्रशासन ने नगर के जींद रोड़ स्थित आरएस सिनेमा थिएटर को वीरवार को सील कर दिया गया।
- पुलिस ने दो मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन व ₹66000 किए बरामद।
- Good Morning Shayari and SMS | Dil Ki Baat Shayari Ke Sath | Part 3
- सफीदों पुलिस ने बोलेरो गाड़ी से बरामद की 360 बोतले देसी शराब, चालक के खिलाफ केस दर्ज
- पिल्लूखेड़ा बीडीपीओ कार्यालय में हुआ अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद का शपथ ग्रहण समारोह
