VS News India | Sanjay Kumar | Safidon : – खंड के वार्ड नंबर 11 में गांव निम्नाबाद व साहनपुर की पिछड़ा वर्ग आरक्षित ब्लाक समिति में गांव निम्राबाद निवासी गुरविंद्र सिंह (25) को सर्वसम्मति से चुना गया है। गुरविंदर एक निजी स्कूल में बतौर कल्र्क के पद पर कार्यरत है। जिसके पिता वीर सिंह मोटरों मिस्त्री है। इससे पिछले प्लान दोनों गांवों ने मिलकर सुमन सर्व समिति से ब्लाक समिति सदस्य चुना लिया था, इस बार गांव निम्राबाद में सर्व समिति से गुरविंद्र को चुना गया है।
Watch News on Youtube
19 अक्टूबर को 55 ने भरे नामांकन:-
पंचायत चुनाव को लेकर 19 अक्टूबर बुधवार को उपमंडल के बीडीपीओ कार्यालय में ब्लॉक समिति सदस्य को लेकर नामांकन फार्म भरने के लिए भीड़ लगी रही। फार्म भरने के लिए अनेक उम्मीदवार कागजात पूरे करवाते हुए भी नजर आए। बीडीपीओ कार्यालय में एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने बताया कि सफीदों ब्लॉक समिति के सदस्य पद को लेकर बुधवार 19 अक्टूबर को 55 नामांकन किए गए। आज आखिर दिन तक कुल 125 नामांकन फार्म ब्लॉक समिति पद को लेकर 3 बजे तक नामांकन किए गए। जबकि वार्ड नम्बर 1 से 5, वार्ड नम्बर 2 से 9, वार्ड नम्ंबर 3 से 6,वार्ड नम्ंबर 4 से 7,वार्ड नम्ंबर 5 से 2, वार्ड नम्बर 6 से 3, वार्ड नम्बर 7 से 4, वार्ड नम्बर 8 से 4, वार्ड नम्बर 9 से 3,वार्ड नम्बर 10 से 4,वार्ड नम्बर 11 से 1, वार्ड नम्बर 12 से 6, वार्ड नम्बर 13 से 6, वार्ड नम्बर 14 से 6, वार्ड नम्बर 15 से 6, वार्ड नम्बर 16 से 2, वार्ड नम्बर 17 से 5, वार्ड नम्बर 18 से 6, वार्ड नम्बर 19 से 8,वार्ड नम्बर 20 से 5, वार्ड नंम्बर 21 से 3,वार्ड नम्बर 22 से 8, वार्ड नम्बर 23 से 3, वार्ड नम्ंबर 24 से 5, वार्ड नम्बर 25 से 8 नामांकन प्राप्त हुए।
- बजट से देश का भविष्य उज्ज्वल और अर्थव्यवस्था होगी मजबूत: विजयपाल
- नियमों की अवहेलना के चलते सफीदों प्रशासन ने नगर के जींद रोड़ स्थित आरएस सिनेमा थिएटर को वीरवार को सील कर दिया गया।
- पुलिस ने दो मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन व ₹66000 किए बरामद।
- Good Morning Shayari and SMS | Dil Ki Baat Shayari Ke Sath | Part 3
- सफीदों पुलिस ने बोलेरो गाड़ी से बरामद की 360 बोतले देसी शराब, चालक के खिलाफ केस दर्ज
- पिल्लूखेड़ा बीडीपीओ कार्यालय में हुआ अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद का शपथ ग्रहण समारोह
