VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – श्रावस्ती जिले में आठ सूत्रीय मांगों को लेकर लेखपालों का अनिश्चितकालीन धरना लगातर जारी है। इस दौरान लेखपालों ने कलेक्ट्रेट परिसर में अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष गोविंद मिश्र ने कहा कि लेखपालों की वेतन विसंगतियों को तत्काल दूर किया जाए। भिनगा तहसील अध्यक्ष जयंत सिंह ने कहा कि लेखपालों को नेेट व स्टेशनरी भत्ता दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि राजस्व लेखपाल का पद नाम परिवर्तित कर राजस्व उपनिरीक्षक किया जाए। लेखपालों ने धरना-प्रदर्शन के दौरान अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी भी की। इस दौरान रामकरन गुप्ता, विक्रम सिंह, संतोष यादव, अर्जुन पटेल, ध्रुव कुमार, दिलीप यादव, आशुतोष पांडेय आदि मौजूद रहे।
