VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – जींद रोड स्थित गांव बहादुरगढ़ के पास सोमवार अल सुबह व्यापारी द्वारा एकत्रित की गई पराली में किसी अज्ञात द्वारा आग लगा दी गई। आग लगने की सूचना स्थानीय पुलिस व दमकल विभाग को दी गई। आग इतनी भयंकर थी कि मौके पर आठ फायर ब्रिगेड गाडिय़ों को बुलाया गया। इस आगजनी से करीब 20 हजार क्विंटल पराली जलकर राख हो गई। समाचार लिख्खे जाने तक भी दमकल विभाग के कर्मी आग को काबू करने में लगे हुए थे। पराली का व्यापार करने वाले सफीदों के वार्ड नंबर चार निवासी सराला ने बताया कि इस आगजनी से उसको लाखों को नुकसान हुआ है। यह आग किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा लगाई गई है। उसने करीब 20, 000 क्विंटल पराली इक_ी कर रखी थी। जोकि पुरी जलकर राख हो गई है।
