VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – खेलो इंडिया व रिलायंस यूथ खेलों में गोल्ड मेडल व सिलवर मेडल हासिल वाले खिलाडिय़ों का सफीदों पहुंचकर खुली जिप्सी में स्वागत किया गया। इस दौरान हल्का विधायक सुभ्भाष गांगोली ने जींद रोड स्थित आदि शंकराचार्य कांवेंट पब्लिक स्कूल में आयोजित समान समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर खिलाडिय़ों का सम्मान किया। विधायक सुभाष गांगोली ने मेडल विजेता खिलाडिय़ों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जीवन में खेलों का बेहद महत्व है। खेलों से छात्र का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। हर आदमी को अपनी दिनचर्या में से कुछ ना कुछ समय खेलों व योग को अवश्य देना चाहिए। स्कूल प्राचार्या आशा मलिक ने बताया कि आदि शंकराचार्य कांवेंट पब्लिक स्कूल हर प्रकार के खेलों में भाग लेने के लिए सबसे आगे रहते है। छात्राओं ने एक बार फिर स्कूल का परचम लहराया है। 11 से 15 जनवरी तक गुवाहाटी असम में आयोजित खेलो इंडिया गेम में स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्र कमल ने 100 मीटर हर्डल रेस में द्वितीय स्थान हासिल किया। वहीं 7 से 9 जनवरी तक मुंबई में आयोजित रिलायंस यूथ खेलों में गोविंद, कमल, हरदीप और साहिल ने चार गुना 100 रिले रेस में प्रथम स्थान हासिल करके नया राष्ट्रीय कीर्ति आयाम स्थापित किया। है। स्कूल के एमडी अमित गौत्तम ने खिलाडिय़ों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी।
