VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – रोजगार कार्यालय व राजकीय पीजी कालेज की प्लेसमेंट सेल के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को कालेज परिसर में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी विषय पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि एसडीएम मनदीप कुमार ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज प्राचार्य डा. रणबीर कौशल ने की। अपने संबोधन में एसडीएम मनदीप कुमार ने कहा कि इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए लक्ष्य निर्धारण, दृढ़ निश्चय, परिश्रम, योजनाबद्ध तैयारी एवं सतत प्रयास की आवश्यकता होती है। उन्होंने विद्यार्थियों को सेहत का अच्छी प्रकार से ध्यान रखने की सलाह दी क्योंकि किसी स्वस्थ शरीर के माध्यम से ही किसी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। एक स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ मन निवास करता है। इस मौके पर उपमंडल रोजगार अधिकारी डा. रितू चहल ने विद्यार्थियों को कैरियर के विभिन्न अवसरों बारे में जानकारी प्रदान की। कालेज प्राचार्य डा. रणबीर कौशल ने एसडीएम मनदीप कुमार का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों को आगे बढऩे की प्रेरणा दी। उन्होंने आश्वासन दिया कि महाविद्यालय प्रशासन इस दिशा में विद्यार्थियों को यथासंभव सहायता एवं अच्छा वातावरण उपलब्ध कराएगा। इस अवसर पर डा. प्रदीप शर्मा, डा. विकास लाठर, डा. अंजू शर्मा, मनीता व डा. जगविंद्र सिंह मौजूद थे।
