VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – सफीदों उपमंडल का गांव साहनपुर जल्द ही मनरेगा स्कीम से मॉडल बनने जा रहा है। गांव साहनपुर में मनरेगा योजना के तहत
एक करोड़ डेढ़ लाख रुपए की लागत से बड़ी सुंदर पार्क का निर्माण व तालाब का सौंदर्यीकरण होगा। वीरवार को भाजपा नेता एवं जिला परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि नरेंद्र घणघस ने निर्माण कार्य का नॉरयल तोड़कर शुभारंभ किया। इस शुभारंभ अवसर पर पंख्चायती विभाग के एसडीओ कृष्ण पाटिल व अतिरिक्त खंड कार्यक्रम अधिकारी सुषमा भी विशेष रूप से उपस्थित रही। एबीपीओ सुषमा ने कहा कि सफीदों खंड में मनरेगा स्कीम के तहत अब-तक चार ग्राम पंचायतों में पार्क बनी है, लेकिन साहनुपर का यह पार्क खंड की सभ्भी ग्राम
पंचायतों से बड़ी पार्क होगी। जोकि करीब चार एकड़ जमीन में बनेगा। पार्क में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूलें, लाइटें, फूलदार पौधे व आधुनिक घास के साथ व्यायाम करने के लिए पगडड़ी भी बनाई जाऐंगी। एसडीएम कृष्ण पाटिल ने कहा कि इस कार्य को छह माह में ही तैयार कर लिया जाएगा। इस मौके पर जेई कुलदीप, गांव के सरपंच प्रतिनिधि राजू राठभ्ी, ब्लाक समिति सदस्य सतीश, पूर्व सरपंच राममेहर,पाला राठी, रणबीर घणघस, रणधीर घणघस आदि मौजूद रहें।

बाक्स:-
तीन गांवों के सैकड़ों गरीब परिवारों को मिलेगा रोजगार:-
भाजपा नेता नरेंद्र घणघस ने कहा कि इस पार्क व तालाब के निर्माण कार्य के दौरान साहनुपर के साथ-साथ ख्खातला व भुसलाना व के सैकड़ों गरीब परिवारों को भी रोजगार मिलेगा। निर्माण के लिए इन गांव से अब-तक 280 महिलाएं एवं पुरुष जॉब कार्ड बनवा चुके है।
इस पार्क के निर्माण में जिला परिषद की ओर से दस लाख रुपए का सहयोग तो दे दिया गया, अगर आगे भी पैसे की कमी महसूस होगी है, तो वह राशि दी जाऐंगी। क्योंकि जल्द ही इस पार्क का निर्माण मुख्यमंत्री मनोहर लाल के हाथों से करवाया जाएगा।
बाक्स:-
बीडीपीओ कीर्ति सिरोहीवाल ने कहा कि गांव साहनुपर में बनने वाली पार्क को मॉडल पार्क का रूप दिया जाएगा।
इस पार्क में बड़े शहरों की तरह जालीदार चारदीवारी होने के साथ-साथ व्यायाम करने के लिए पगडंड़ी, झूले, लाइटें,
फूलदार पौधे व आधुनिक घास, बैठने के लिए कुर्सियां आदि लगवाई जाऐंगी। अब-तक की ग्राम पंचायतों में से यह सबसे
अच्छी एवं बड़ी पार्क होंगी। इससे पहले मनरेगा स्कीम के तहत पार्कांे का निर्माण गांव जयपुर में दो एकड़ जमीन में करीब 19 लाख रुपये से, गांव बहादुरगढ़ 24 लाख रुपए से, बसीनी के स्कूल में छोटी पार्क 11 लाख से व बड़ौद के स्कूल में छोटी पार्क 8 लाख रुपये से
बनाई गई है। बीडीपीओ ने बताया कि मनरेगा योजना ग्राम पंचायतों को स्वच्छ बनाने का कार्य कर रही है। हर वर्ष बारिश होने के बाद प्रत्येक ग्राम पंचायतों के सार्वजनिक स्थलों में साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखती है।
