VS News India | Reporter – Sanju | Safidon: – नगर के सरला देवी मैमोरियल राजकीय कन्या महाविद्यालय में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम सरगम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एकल गायन, समूह गायन, एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य तथा लघु नाटक जैसे विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में अलेवा राजकीय कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डा. वीना बहल ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. शमशेर सिंह मोर ने की। अपने संबोधन में डा. वीना बहल ने कहा कि शिक्षा स्वावलंबन और अनुशासन के लिए अत्यंत आवयश्क है। उन्होंने छात्राओं से कहा कि वे पढ़ाई के साथ-साथ कालेज की सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लें। प्रतियोगिता की एकल नृत्य में नीतू प्रथम, मीनू द्वितीय व पिंकी तृतीय स्थान पर रही। सामूहिक नृत्य में पूजा ग्रुप प्रथम, आरती गु्रप द्वितीय व व नैना गु्रप तृतीय स्थान पर रहा। हरियाणवीं एकल नृत्य में मनीशा प्रथम, नैना द्वितीय व मौसमी तृतीय स्थान पर रहीं। एकल गायन में काजल प्रथम, कोमल द्वितीय व आशा तृतीय स्थान पर रहे। लघु नाटक मन एकता की टीम प्रथम व संध्या टीम द्वितीय स्थान पर रही। समूह गायन में कोमल एवं प्रीति प्रथम व एकता टीम द्वितीय स्थान पर रही। इस मौके पर सुषमना, डा. जे.एन. गहलावत, डा. तेजवीर सैनी, नीलम, नेहा, सीमा व गणेशदास विशेष रूप से मौजूद थे।
