VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – उपमंडल के गांव पाजू कलां में राजकीय पीजी कालेज के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित सात दिवसीय एनएसएस कैंप में जल संरक्षण अभियान को लेकर जागरूकता रैली व नाटक मंचन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि डी.एसपी चंद्रपाल व विशिष्टातिथि के रूप में ब्लॉक समिति उपाध्यक्ष राजिंद्र सिंह ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएसएस अधिकारी डा. जयविंद्र व मनीता ने की। अपने संबोधन में डीएसपी चंद्रपाल ने कहा कि देश के नवनिर्माण में स्वाथ्य, शिक्षा व संस्कारों का अहम योगदान है। इन तीनों चीजों का आज के युवा में होना नितांत आवश्यक है, तभी वह देश की प्रगति में अपना योगदान दे सकता है। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे जीवन में संस्कारों व शिक्षा को अपनाए, तभी उनका भविष्य उज्ज्वल हो सकता है। उन्होंने कहा कि बहुत से युवा पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव व दुव्र्यसनों में फंसकर अपने जीवन व भविष्य को नष्ट कर रहे हैं। उन युवाओं का चाहिए कि वे अपने बड़े-बुजुर्गों व गुरूजनों का सानिध्य प्राप्त करके समाज की मुख्यधारा में लौटें। डीएसपी चंद्रपाल ने स्वयंसेवकों व स्वयंसेविकाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, शिष्टाचार व साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया। इस कार्यक्रम में दहेजप्रथा पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में संजीव प्रथम, रविंद्र व संकेत सैनी द्वितीय तथा अजय व रितिका तीसरे स्थान पर रहे।
