VS News India | Jind : – नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम के लिए उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया द्वारा जारी किये गये आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें हरकत में आ गई है। इस वायरस को सरकारी कार्यालयों, भवनों से भगाने के लिए सोडियम हाईड्रोक्लोराईट दवाई का स्प्रे करवाने का कार्य शुरू हो गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस दवाई का स्प्रे सरकारी भवनों व कार्यालय में करवाने के लिए चार टीमें गठित कर दी है। जिन्होंने वीरवार व शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित कई कार्यालयों में जाकर दवाई का स्प्रे किया। एक स्प्रे टीम के इंचार्ज धमेन्द्र ने बताया कि स्प्रे का यह कार्य तेजी से करवाया जा रहा है ताकि इस वायरस को जड़ से खत्म किया जा सके। उन्होंने बताया कि उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने पर्याप्त सोडियम हाईड्रोक्लोराईट दवाई स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करवा दी है। सरकारी भवनों एवं कार्यालय में स्प्रे करने में लगभग एक सौ लीटर दवाई की आवश्यकता पड़ेगी जोकि विभाग के पास उपलब्ध है। पिछले दो दिनों में 25 लीटर दवाई का स्प्रे किया जा चुका है। प्रत्येक स्प्रे टीम में तीन से चार कर्मियों को शामिल किया गया है।

यह टीमें स्प्रे का कार्य तो कर ही रही है, साथ ही साथ जिस कार्यालय में स्प्रे किया जाता है उस कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोरोना वायरस से बचाव के उपाय भी बताने का काम कर रही है। स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षक व स्प्रे टीम के टीम लीडर धमेन्द्र ने बताया कि जिला में फिलहाल कोरोना वायरस का प्रभाव नहीं है। कोई भी व्यक्ति इस वायरस से प्रभावित नहीं मिला है, लेकिन उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया के निर्देशानुसार एतिहात के तौर पर सरकारी कार्यालयों में दवाई का छिड़काव किया जा रहा है ताकि कोरोना वायरस के यहां पनपने की सम्भावनाओं को ही खत्म किया जा सके। हालांकि स्प्रे टीमों में शामिल कर्मियों ने मास्क पहनकर इस कार्य को अन्जाम दिया, लेकिन उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि वे खांसी, जुकाम व बुखार होने पर ही मास्क का प्रयोग करे, अन्यथा मास्क पहनने की आवश्यकता नहीं है। स्प्रे टीमों में एमपीएचडब्ल्यू संदीप, देवेन्द्र, जयबीर, फिल्ड वर्कर सुरेन्द्र, जिले सिंह, प्रेम व स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मी शामिल है, जो स्प्रे के कार्य को न केवल डयूटी बल्कि इसे जनसेवा का कार्य समझकर इसे निभा रहे है।
