VS News India | Jind : – नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तमाम प्रकार के प्रबंध पूर्ण किये जा रहे है। सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में आईसोलेशन वार्ड स्थापित हो चुके है, वहीं कई जगहों पर क्यूरानटाईन सैंटर भी स्थापित करवाये जा चुके है और इन केन्द्रों में तमाम सुविधाएं भी जुटाई गई है। इस सभी सुविधाओं का जायजा लेने के लिए जींद के एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने क्यूरानटाईन सैंटरों का दौरा किया। इस दौरान कई विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। एसडीएम ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे इस वायरस को लेकर पूरी तरह से सर्तक रहे। लोगों में इस वायरस से बचने के प्रति जागरूक करें। लोगों को बतायें कि अपने आस- पास साफ- सफाई रखें। हर घण्टे हाथ धोऐं। व्यक्ति से व्यक्ति एक मीटर की दूर बनाये रखें। उन्होंने बताया कि क्यूरानटाईन सैंटर इसलिए स्थापित किये गये है ताकि विदेशों से आने वाले व जिस व्यक्ति में इस वायरस के प्रभाव के लक्षण दिखाई दें उन्हें इन केन्द्रों में रखा जा सके और ऐसे व्यक्तियों का ईलाज भी करवाया जा सके। इन सैंटरों में विदेश से आने वाले लोगों को 14 दिनों के रखा जाता है ताकि पता चल सके की व्यक्ति इस वायरस से प्रभावित है या नहीं। उन्होंने जाईट सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में बनाये गये क्यूरानटाईन सैंटर का दौरा कर सुविधाओं का जायजा लिया।
