VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – कस्बे में ट्रैफिक पुलिस द्वारा नगर के महात्मा गांधी रोड पर रिट्ज गाड़ी पर लगी काली फिल्म को लेकर साढ़े हजार रुपए का चालान काटा गया। जींद ट्रैफिक पुलिस ने तैनात एएसआई पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि कोई भी व्यक्ति अगर ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन करते पाया गया तो पुलिस उसके विरुद्ध चालान के रूप में इस तरह की कड़ी कार्यवाही करने में कोई परहेज नहीं करेगी। आज भी पुलिस ने जिस रिट्ज गाड़ी का चालान किया गया है। उसके चालक ने अपनी गाड़ी पर काली फिल्म लगाई हुई थी। जिसके लिए पुलिस ने दस हजार रुपए का काली फिल्म्म का लगा होना, डीएल ना होने पर पांच हजार रुपए व विदाउट परमानेंट नम्ंबर ना होने पर 500 रुपये जिसकी कुल राशि 15 हजार 500 रुपए बनी। जुर्माने के रूप में चालान काटा है, ताकि ट्रैफिक के नियमों की पालना ना करने वाले अन्य लोगों को भी पुलिस की इस तरह की कार्यवाही से सबक मिल सके।
