VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – उपमंडल के गांव लुदाना में शुक्रवार को एक युवक ने अपनी पत्नी व सुसराल पक्ष के लोगों से तंग आकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक की पहचान 32 वर्षीय सुनील के रूप में हुई है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई थी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सफीदों के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मृतक के पिता विजय कुमार की शिकायत पर मांडी निवासी उसकी पत्नी सीमा, सीमा के पिता जगदीश व उसके भाई विक्रम के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए मजबूर करना का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दिए ब्यान में मृतक युवक सुनील के पिता विजय कुमार व भाई नरेंद्र ने बताया कि सुनील के पत्नी सीमा उसको पिछले तीन साल से प्रताडि़त करती आ रहें है। सुनील के साथ उसकी पत्नी सीमा का भाई विक्रम, सीमा मां व पिता जगदीश उसके साथ मारपीट भी करते थे। उसकी पत्नी सीमा पिछले एक महीने से अपने मायक गई हुई थी। जिससे लेकर आने के लिए वह वीरवार को अपनी ससुराल गांव मांडी में गया था। जैसे ही वह कल को गांव लुदाना में घर पहुंचा तो काफी परेशान दिखाई दिया। जिससे आज प्रताडि़त होकर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने मृतक के पिता विजय कुमार की शिकायत सुनील की पत्नी सीमा, सास, ससुर जगदीश, साला विक्रम के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।
