VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – कोरोना वायरस ना फैले इसलिए शुक्रवार को सफीदों प्रशासन काफी अलर्ट दिख्खाई दिया। नगरपालिका द्वारा जहां सफीदों विभागों में स्पे्र किए गया, वहीं मार्केट कमेटी के चेयरमैन विक्रम राणा ने सब्जी मंडी में पहुंचकर 22 मार्च को सब्जी मंडी बंद रखने के लिए दुकानदार से अपील की। साथ उनकी टीम द्वारा मास्क लगाने के लिए दुकानदारों को जागरूक किया गया। चेयरमैन विक्रम राणा ने सब्जी मंडी के दुकानदारों ने कहा कि वे अपनी दुकान पर अधिक भीड़ एकत्रित ना होने दे, साथ ही दुकानदार सामान्य भाव में ही सब्जी बेचें, अगर किसी दुकानदार की ज्यादा रेट लगाकर सब्जी बेचने की शिकायत प्राप्त होती है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई करवाई जाऐंगी। नपा प्रधान सेवाराम सैनी ने कहा कि क्षेत्र में कोरोना ना फैले इसलिए सफीदों नागरिक अस्पताल, बस स्टेंड, नगर परिषद आदि सार्वजनिक स्थानों पर स्प्रे किया गया और साथ ही जहां भी अधिक मात्रा में कूड़ा-कर्कट पड़ा हुआ है उस पर सफेद चुना डाला गया है, ताकि गंदगी फैलने से कोई बीमारी ना उत्पन्न हो।

इसके अलाव सफीदों ब्लाक समिति के चेयरमैन राकेश शर्मा ने भी गांवों में चुने गए सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि अपने-अपने गांव के लोगों को कोरोना वायरस से बचने के उपाय बताए और इसके रोकथाम के लिए किसी 22 मार्च का किसी जरूरी काम से ही घरों से निकले। ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगाया गया जनता कर्फयू सफल रहें। वहीं लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी सुप्रीमो एवं पूर्व सांसद राजकुमार सैनी ने भी सफीदों की नई अनाज मंडी में लोगों को मास्क बांटे तथा लोगों के हाथ सेनेटाईज करवाए। राजकुमार? सैनी कहा कि कोरोना पूरे विश्व में एक महामारी के रूप में उभरी है और उसकी कोई वैक्सिन अभी तक इजाद नहीं हो पाई है। इस बीमारी का पहला इलाज साफ-सफाई व बचाव रखना है। इस महामारी को केवल जागरूकता से ही हराया जा सकता है। इस मौके पार्टी? नेता विजय सैनी भी मौजूद थे।
