VS News India | Sanjay Kumar | Safidon : – कस्बे के पायनियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रविवार को पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पिछले 22 वर्ष के दौरान स्कूल से पास आउट करके विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावकों व पूर्व अध्यापकों ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के चेयरमैन नरेश सिंह बराड़ द्वारा की गई थी। जिसका शुभारंभ मुख्यातिथि प्राइवेट स्कूल संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने अनेकों सुंदर-सुंदर प्रस्तुति पेश की। जिन्होंने सभी अभिभावकों एवं अध्यापकों के साथ अतिथिगणों का मन मोह लिया। स्कूल से पास आउट करके अलग-अलग विभागों मेंं जॉब संभाले हुए विद्यार्थियों ने मंच से अपने विचार साझा किए और स्कूल एवं अध्यापकों की पुरानी यादों को फिर से ताजा की।

सभी विद्यार्थियों को फिर से एक-दूसरे से परिचय होने का मौका मिला। कार्यक्रम में विदेशों में भी जॉब करने वाले विद्यार्थियों ने शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचने वाले विद्यार्थियों ने कार्यक्रम की तरफ की और वह काफी खुश नजर आए। इस अवसर पर मुख्यातिथि प्राइवेट स्कूल संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने कहा कि हार के बाद दो ही व्यक्ति खुश होते हैं। जब एक टीचर जब अपने विद्यार्थी से हार जाता है तो वह खुशी खुश होता और जब एक बेटे अपने पिता से ऊंचा दर्जा हासिल कर लेते है तो एक हार हुआ पिता भी खुशी महसूस करता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता के लिए अच्छे अध्यापकों के साथ अभिभावक और अच्छे स्कूल संचालक की भूमिका निभाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पायनियर स्कूल एक दिन प्रदेश में मॉडल के रूप में उभरकरसामने आएगा। इस मौके पर आयार्च सुर्यदेव, स्कूल के डायरेक्टर डॉ नरेश वर्मा, स्कूल प्रबंधक ऊषा बराड़, ज्ञान ज्योति स्कूल के संचालकअशोक शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहें।

- पेड़ पर जामुन तोड़ने चढ़े मजदूर की करंट लगने से मौत
- कुरुक्षेत्र SYL में दिखा 6 फुट लंबा मगरमच्छ, अलर्ट जारी: नहर के आसपास जाने की अनुमति नहीं
- सिलेंडर लीकेज से फास्ट फूड दुकान में लगी आग, 3 बाइक और स्कूटी भी जलकर राख
- सिमरनजीत सिंह मान की आप के गढ़ में जीत, भाजपा, कांग्रेस और शिअद (बादल) की जमानत जब्त
- कबड्डी में मध्यप्रदेश ने दिल्ली को एक अंक से तो हिमाचल ने राजस्थान को 5 अंकों से हराया
- तेज रफ्तार कैंटर ने फुटपाथ पर सो रहे बुजुर्ग को कुचला, मौके पर मौत
