VS News India | Sanjay Kumar | Safidon : – उपमंडल के गांव ऐंचरा खुर्द में गत रात्रि अज्ञात चोरों ने एक मकान में घुसकर 5 लाख रुपए की नकदी व 10 तोले सोना चोरी कर लिया। चोरो द्वारा घटना को अंजाम मकान मेंं बनी मोंटी का दरवाजा की कुंडी तोड़कर दिया। मोहित ने बताया कि जिस समय चोरी हुई वह भी कमरे में सो रहा था। पुलिस को दी शिकायत में मोहित पुत्र पाले राम निवासी ऐंचरा खुर्द ने कहा कि रात्रि के समय करीब 12 से 2 बजे के बीच समय अज्ञात चोरों द्वारा घर उनके घर मेें घुसकर कमरे में रखी अलमारी से करीब 5 लाख की नकदी व 10-11 तोला सोना के बने जेवरात चोरी कर लिए गए। जेवर दो कड़े सोना , सोने की चैन, सोने की कानो की मुरकी, सोने की चार अंगुठी (तीन लेडिज व एक जैंटस) गल्ले का सोने का मंगल सुत्र शामिल है। जिन्हें अज्ञात चोर मकान में बनी मोंंटी का दरवाजा तोड़कर चुरा ले गए है। जिन्हें चोरी की घटना का रात्रि 2 बजे के बाद पता चला। जिस की सूचना उसने अपने परिवार को दी। मोहित ने पुलिस से गुहार लगा है चोरी करने वालों को गिरफ्तार करके चोरी का सामान बरामद किया जाए।

- करनाल में दो ट्रालों में भीषण टक्कर के बाद लगी भीषण आग, चालक जिंदा जला
- कबड्डी में बेंगलुरु टीम ने हैदराबद व गुजरात टीम ने 10 अंक से मुंबई को हराया
- गैस एजेंसी में काम करने वाला कर्मी 1,50,700 रुपए की नकद लेकर हुआ फरार
- 10वीं की परीक्षा में प्रदेश में 8वां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा के घर पहुंचे पूर्व मंत्री, छात्रा अंतू को घर पर जाकर दी बधाई
- यूनियन बैंक ने महिलाओं के 20 समूहों को 67 लाख रुपए के चेक किए वितरित
- पेड़ पर जामुन तोड़ने चढ़े मजदूर की करंट लगने से मौत
