VS News India | Jind :- थाना उचाना एरिया के एक गांव में नाबालिक लडके के साथ दुष्कर्म के आरोप में यौन अपराधों में बच्चों का संरक्षण अधीनियम के तहत आरोपी को दोषी पाए जाने पर अदालत ने गांव भौंगरा वासी सोमबीर को 20 साल सजा व एक लाख रूपये जुर्माना की सजा सुनाई है। गौरतलब है कि दिनांक 16.04.2017 को एक 13 साल के बच्चे की शिकायत पर सोमबीर वासी भौंगरा के खिलाफ मुकदमा नम्बर 69 दिनांक 16.04.2017 धारा 4 पोक्सो एक्ट के तहत अंकित करके आरोपी को दिनांक 16.04.2017 को गिरफतार करके न्यायालय में पेश किया था। जीन्द पुलिस द्वारा मामले की लगातार पैरवी करने पर आज दिनांक 19.04.2021 को आरोपी सोमबीर पर दोष सिद्ध होने पर अदालत गुरविन्द्र कौर ए.एस.जे जीन्द ने आरोपी को 20 साल सजा व एक लाख रूपये जुर्माना की सजा सुनाई है।
