VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – नशीले पदार्थ अफीम एवं चोरा पोस्त के साथ चार आरोपियों को काबू किया है। आरोपी की पहचान पिल्लूखेड़ा ब्लॉक के गांव धडोली निवासी नरेश , सफीदों ब्लाक के गांव डिडवाड़ा निवासी राजेंद्र उर्फ ननजी, करनाल जिले के गांव बसताडा निवासी हनुमान व सफीदों के गांव रामपुरा निवासी मलिक सिंह के रूप में हुई है। चार आरोपियों को एसटीएफ हिसार टीम द्वारा काबू किया गया है। पुलिस के अनुसार गत रात्रि सूचना प्राप्त हुई थी कि एक स्विफ्ट गाड़ी में कुछ नशीले पदार्थ लेकर सप्लाई किए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम एवं एसटीएफ हिसार के एएसआई नरेश कुमार सफीदों के खानसर चौक पर नाकाबंदी की गई। जब आरोपियों की गाड़ी स्विफ्ट की तलाशी ली गई तो गाड़ी से 650 ग्राम अफीम व 1 किलो चूरापोस्त बरामद हुई। मौके पर ही गाड़ी सवार चारों व्यक्ति को पुलिस द्वारा काबू कर लिया गया। जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
