VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – श्रावस्ती । जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट ओ0पी0 आर्य ने बताया है कि जनपद के ग्राम पंचायतों के रिक्त ग्राम पंचायत प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्यों के वैधानिक रूप से रिक्त स्थानों/पदों जो न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हो पर उप निर्वाचन विर्निदिष्ट समय सारिणी के अनुसार कराया जाएगा।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने का अन्तिम तिथि 26 जून, 2019 को सांय 04ः00 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 27 जून, 2019 को, उम्मीदवारी वापस लेने के लिए 28 जून, 2019 को अपरान्ह 03ः00 बजे तक, मतदान 06 जुलाई, 2019 को तथा मतगणना 08 जुलाई, 2019 को पूर्वान्ह 08ः00 बजे से कार्य समाप्ति तक होगा। उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत के रिक्त ग्राम प्रधानों तथा सदस्य ग्राम पंचायतों के पदो ंके लिए क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर नामांकन पत्रों का विक्रय, नामाकंन पत्रों को दाखिल करने, उनकी जांच करने, उम्मीदवारी वापस लेने तथा चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य, क्षेत्र पंचयात मुख्यालय पर होगा तथा मतगणना भी क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर चिन्हित मतगणना स्थल पर होगा तथा परिणाम की घोषणा सम्बन्धित विकासखण्ड में मतगणना स्थल पर की जायेगी।

