VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – श्रावस्ती जनपद में क्षय रोग को मिटाने के लिए चलाए जा रहे अभियान की गुरुवार को समीक्षा की गई। लखनऊ से आये सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मोईज खान ने सक्रिय क्षय रोगी खोजो अभियान के तहत सिरसिया टीबी यूनिट का निरीक्षण किया। इसके साथ ही सक्रिय टीबी खोज अभियान कार्य मे लगी तीन टीमो का सत्यापन कार्य किया। इस दौरान सिरसिया के कमदापुर, फरचलवा व टिटहरिया की टीमो का सत्यापन किया गया। लेकिन किसी भी टीम का कार्य संतोषजनक नही पाया गया। ऐसे में टीम को भविष्य में कार्य सुधार की चेतावनी दी गई। डॉ. मोईज ने टीमो के साथ घरों में जाकर व्यवहारिकता की जानकारी दी। स्थलीय निरीक्षण के बाद जिला क्षय रोग केंद्र में बैठक की गई। जिसमे निक्षय पोषण योजना, केस नोटिफिकेशन, यू एंड डीएसटी, फाइनेंस की भी समीक्षा की गई। इस दौरान उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एमएल वर्मा, जिला कार्यक्रम समन्वयक रवि कुमार मिश्र, अनुपम श्रीवास्तव, संदीप सिंह, पंकज शर्मा, अनूप श्रीवास्तव, अल्ताफ हुसैन आदि मौजूद रहे।

