VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – उपमंडल के गांव सरना खेड़ी मार्ग पर एक आवारा सांड ने बाइक चालक युवक की जान ले ली। घटना गत रात्रि की है, गांव सरणा खेड़ी निवासी 19 वर्षीय मनीष वापस अपने गांव जा रहा था, तो रास्ते में उसकी छाती में एक आवारा सांड ने सिंग मार दिया गया। जिससे व बाइक से गिर गया, बाइक से गिरने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको को इलाज के लिए पानीपत ले जा जा रहा था, लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। जिसके बाद शनिवार सुबह परिजनों के बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है, मनीष उसके पिता राजेश का इकलौता लड़का था।
अगर बात की जाए तो इससे पहले भी सफीदों में आवारा सांड द्वारा लोगों की जान लेने के कई मामले सामने आए हैं। करीब 3 साल पहले गांव से सिल्लाखेड़ी निवासी एक 20 वर्षीय युवक सुरेश के भी सफीदों बाईपास के पास आवारा सांड ने टक्कर मारकर जान ले ली थी । सुरेश की शादी को 1 साल भी नहीं हुआ था। वहीं हाट रोड पर गांव बहादुरपुर निवासी 45 वर्षीय कुलदीप की भी आवारा सांड ने टक्कर मारकर जान ले थी। काफी घटनाएं सांडों के द्वारा झड़प होने के बाद एक्सीडेंट का कारण बनने की सामने आई थी। लेकिन अब सफीदों में नंदी शाला खोलने के बाद अभी भी कई मार्गो पर सांड दिखाई देते हैं।
