VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – उपमंडल के गांव हरीगढ़ में गत रात्रि अज्ञात चोरों ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला के रसोई घर का ताला तोड़कर दो गैस सिलेंडर एवं अन्य राशन सामान चोरी कर लिया। मामले की सूचना गांव के सरपंच जितेंद्र लांबा द्वारा मुख्य अध्यापक को दी गई।जिसके बाद मुख्य अध्यापक ओमकार पुलिस के साथ शनिवार को स्कूल पहुंचे और स्कूल का निरीक्षण किया।स्कूल के रसोई घर से दो गैस सिलेंडर, 2 क्विंटल चावल, गेहूं एवं अन्य राशन सामान चोरी कर लिया गया है। मामले की शिकायत मुख्याध्यापक ओमकार द्वारा पुलिस को दे दी गई है। उन्होंने करीब ₹40 हजार का नुकसान होने के बाद वही गांव के सरपंच जल्द लांबा ने बताया कि गांव की स्कूल में कोई भी चौकीदार नहीं लगाया गया है इसलिए गांव के स्कूल में चौकीदार की नियुक्ति शिक्षा विभाग द्वारा करवानी चाहिए।
