VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – सफीदों, 20 जुलाई 2020। पूर्व विधायक जसबीर देशवाल ने नवनियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ से उनके पंचकुला निवास पर मुलकात की और नई जिम्मेदारी मिलने की बधाई दी। पूर्व विधायक देशवाल ने बताया कि नये प्रदेशाध्यक्ष के मजबूत नेतृत्व में पार्टी और सुदृढ होगी व उनके राजनीतिक अनुभवों का लाभ प्रत्येक कार्यकर्ता को मिलेगा। उन्होने सफीदों हलके के विकास कार्यों के बारे में चर्चा की। पूर्व विधायक जसबीर देशवाल ने बताया कि बतौर मंत्री रहते हुए ओमप्रकाश धनखड़ ने सफीदों हलके की हर मांग को पूरा किया।

पिछली योजना में नई अनाज मंडी में आयोजित एक कार्यक्रम में तत्कालीन कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ के समक्ष पांच करोड़ के विकास कार्यों की मांग रखी गई जबकि उन्होने बारह करोड़ दिये। बीते साल पूर्व कृषि मंत्री ने सफीदों को सवा चार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी थी। उन्होेने कहा कि ओमप्रकाश धनखड़ ने सफीदों हलके के लिए सदा बड़ा दिल दिखाया है। उनके प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त की खबर मिलते ही सफीदों हलके में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होने नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष को सफीदों आने का निमंत्रण भी दिया। इस मौके पर उनके बड़े भाई व पूर्व चेयरमैन रणबीर देशवाल भी उपस्थित थे।
