VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – वन विभाग की जल शक्ति योजना के तहत इस सीजन मे रोपण को तैयार किए गए 37 हजार पौधे सफीदों की वन नर्सरी में तैयार हैं। इस योजना के तहत हर ग्राम पंचायत को रोपण के लिए पांच सौ पौधे नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाने हैं लेकिन अभी तक केवल चार गांवों के सरपंचों ने पौधे उठाए हैं। यह जानकारी देते हुए वन राजिक अधिकारी रमेश यादव ने बताया कि अब सरपंचों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया जा रहा है ताकि समय रहते इन पौधों का रोपण किया जा सके। यादव ने बताया कि पर्यावरण में सुधार की योजना के तहत सफीदों के 16 गांवों का विशेष वन कलस्टर बनाया गया है जिनमे सारी सार्वजनिक जमीनों मे वन विभाग खुद रोपण करके पौधों की सुरक्षा करेगा। यादव ने बताया कि उपमंडल में तीन सौ त्रिवेणी रोपण का लक्ष्य है जिनमे 15 को रोपण अभी किया गया है।
