VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – सफीदों की पुरानी अनाज मंडी में एक आढ़ती और उसका ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इससे पूर्व इसी आढ़ती का रसोईया भी कोरोना पॉजिटिव मिला था। इस रसोईए के कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद ही आढ़ती व उसके परिवार के कोरोना सैंपल लिए गए थे। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने फिलहाल दोनों लोगों को आढ़ती के पुरानी अनाज मंडी स्थित आवास पर क्वारंटाइन कर दिया है। गौरतलब है कि पुरानी अनाज मंडी के पीछे गली में रहने वाले नेपाली मूल का एक युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया था। इस युवक को कई दिनों से खांसी, जुकाम व बुखार की शिकायत थी। यह नेपाली मूल का यह युवक अनाज मंडी के एक आढ़ती के पास कुक का काम करता है और आढ़ती के मकान के पिछवाड़े स्थित एक मकान में वह अपने परिवार के 4 सदस्यों के साथ पिछले काफी समय से रह रहा है। नेपाली युवक को खांसी, जुकाम व बुखार इत्यादि की शिकायत हुई थी। स्वास्थ्य विभ्भाग ने इस युवक का सैंपल लिया और जब उसकी रिपोर्ट आई वह पॉजीटिव पाई गई। उसके बाद स्वास्थ्य विभाग तुरंत हरकत में आया और इस रसोईए के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए थे। उन सैंपलों में से आढ़ती व उसके ड्राईवर की रिपोर्ट अब पॉजीटिव आ गई है। बताया जाता है कि पुरानी अनाज मंडी में रहने वाला यह आढ़ती और उसका ड्राइवर कुछ दिनों पहले दिल्ली के एक अस्पताल में गए थे। जिसके बाद इनका रसोईया बुखार की शिकायत लेकर अस्पताल गया था जहां जांच के बाद पता चला कि उसे कोरोना है। रसोईया की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा आढ़ती और उसके परिवार का कोरोना टेस्ट करवाया गया था। वहीं एस.एच.ओ. देवीलाल ने पुरानी अनाज मंडी के पीछे गली व आढ़ती की दुकान के आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया है। देवीलाल ने लोगों को आगाह किया कि वे प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश व आवागमन ना करे। नियमों को तोडऩे वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं कोरोना नोड़ल अधिकारी डा. विकास गुप्ता ने कहा के दो ओर कोरोना के मरीज सामने आए हैं। उन्होंने लोगों को आगाह किया कि इस बीमारी से बचना है तो वे सामाजिक दूरी बनाए रखें, हाथों को धोएं और सेनेटाईज करते रहें।
