VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – श्रावस्ती जनपद के मुख्यालय भिनगा में स्थित कलेक्ट्रेट तथागत हाल में दो द्विवसीय उद्यम समागम एवं ओडीओपी प्रदर्शनी का शुभारम्भ आज भाजपा विधायक रामफेरन पाण्डेय ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। मेले का समापन शनिवार शाम को होगा। प्रदर्शनी में लगे स्टालों बाल विकास एवं पुष्टाहार, मत्स्य विभाग, कौशल विकास, रेशम पालन, डूडा, कृषि विभाग, आपदा से बचाव हेतु, आईटीआई, बैंक आदि का निरीक्षण भी विधायक ने किया। विधायक रामफेरन पांडेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लघु और मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने और स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक जिला एक उत्पाद योजना का शुभारंभ किया गया है। प्रदेश सरकार की योजनाओं की सूची में बहुत सी ऐसी योजनाएं है जो बेरोजगारों को रोजगार देने में मदद करती है। उत्तर प्रदेश में इस योजना के द्वारा स्थानीय कौशल का विकास तो होगा ही साथ ही वस्तुओं का निर्यात भी अधिक मात्रा में संभव होगा। उन्होंने कहा कि ओडीओपी से छोटे-छोटे कारीगरों की आय में वृद्धि होगी। इन कारीगरों को रोजगार और अधिक पैसों के लिए अपने घर से पलायन नही करना पड़ेगा।उपायुक्त उद्योग जेएन यादव ने कहा कि भारत देश अनेकता में एकता रखता है। यहाँ कला की कमी नहीं है। हर प्रदेश अपने कुछ विशेष चीजों के लिए प्रसिद्ध है। उत्तर प्रदेश में भी छोटे लघु उद्योग है। जहाँ से वो विशेष पदार्थ बनकर देश विदेश में जाता है। प्रदेश में कांच का सामान, लखनवी कढ़ाई से युक्त कपडे, विशेष चावल आदि बहुत फेमस है। ऐसे सभी आइटम छोटे से गांव के छोटे-छोटे कलाकार बनाते है। जो साधनों की कमी के बावजूद अपनी कला को दुनिया में बिखरते है, लेकिन समय के साथ इन छोटे कलाकार का अस्तित्व भी कम हो रहा है। उन्होंने कहा कि इन छोटे लघु उद्योगो को बचाने के लिए सरकार की यह एक पहल है। सरकार लघु उद्योग को पैसा देगी, वहां पर काम करने वालों को आगे बढ़ाएगी।
