VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – राजकीय उच्च विद्यालय सिल्लाखेडी की 10वीं कक्षा की छात्रा काजल ने राज्य स्तर पर एथलेक्टिस खेलों में गोल्ड मैडल हासिल किया है। शुक्रवार को स्कूल में एक सम्म्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें गोल्ड मेडल विजेता छात्रा व जिला स्तर पर नेटबाल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाली छात्राओं की टीम को सम्मानित किया गया। स्कूल के मुख्याध्यापक प्रदीप ने गताया कि 17 से 19 सितंबर तक रोहतक के राजीव गांधी खेल स्टेडियम में राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें स्कूल की छात्रा में काजल ने सबसे तेज दौड़ कर 4 गुणा 400 मीटर की रिले रेस में प्रथम स्थान हासिल किया है। अब छात्रा हरियाणा की ओर से नेशनल प्रतियोगिता भाग लेगी। वहीं नेटबाल प्रतियोगिता में भ्भी स्कूल की छात्रा अंजू, तुलसी, खुशी, इंदु, सोनिया, तमन्ना, साक्षी, समीक्षा व कावेशी की टीम ने भी प्रथम स्थान हासिल किया था। सभी छात्राओंं के सम्मान के लिए स्कूल में मिठाई बांटकर व छात्राओं का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस मौके पर पीटीआई जगबीर मलिक, राजवीर, एसएमसी प्रधान सन्नी, ब्लाक समिति सदस्य संजय कुमार, आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
फोटो – गांव सिल्लाखेड़ी के राजकीय स्कूल में विजेता छात्राओं का स्वागत करते मुख्याध्यापक प्रदीप व अन्य।
