VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – खबर श्रावस्ती जिले से है। जहां डीएम ओपी आर्य तथा सीडीओ अवनीश राय ने प्राइमरी तथा जूनियर स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान कहीं पर शिक्षक गायब मिले तो कहीं पर मिड-डे-मील का सैम्पल ही नही मिला। इस पर डीएम ने मातहतों कक कड़ी फटकार लगाई है।डीएम ओपी आर्य तथा सीडीओ अवनीश राय ने सिरसिया विकासखण्ड प्राथमिक विद्यालय विशुनापुर पड़वलिया का निरीक्षण किया। यहां सहायक अध्यापक मनीश सिंह उपस्थित मिले जबकि प्रधानाध्यापिका पूजा कैराती अनुपस्थित मिली। जिस पर सहायक अध्यापक ने बताया कि वह मध्यान्ह भोजन के बाद घर चली गई। जिस पर डीएम ने प्रधानाध्यापक पूजा कैराती से जवाब तलब किया है। वहीं डीएम ने प्राथमिक विद्यालय बरगदवा का निरीक्षण किया। यहां पर शिक्षक तो उपस्थित थे लेकिन छात्रों की संख्या बहुत ही कम थी। यही नही शिक्षा की गुणवत्ता भी संतोषजनक नही मिली। इतना ही नही मिड-डे-मील भोजन सैम्पल भी नही मिला। जिस पर डीएम ने कड़ी फटकार लगाते हुए सुधार का निर्देश दिया।
