VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज श्रावस्ती जिले के मुख्यालय भिनगा पहुंचे जहां पर सीएम ने जिले में हो रहे विकास कार्यो को लेकर श्रावस्ती और बहराइच के अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान अधिकारियो को सख्त आदेश दिया की जिले के विकास कार्यो में शिथिलता मिली तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। सीएम योगी की समीक्षा बैठक के कवरेज पर डीएम ने मीडिया को दूर रखा डीएम ने न तो मीडिया का पास बनने दिया और न ही उन्हें कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर जाने दिया। समीक्षा बैठक की कवरेज पर डीएम द्वारा मीडिया को रोके जाने का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अधिकारियों के भ्रष्टाचार को कही मीडिया मुख्यमंत्री के सामने उजागर न कर दे और मुख्यमंत्री द्वारा किसी को फटकार लगाते हुए मीडिया के कैमरे में कैद न हो जाये।
