VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – सदर थाना पुलिस ने लड़की को भागकर ले जाने व दुष्कर्म करने के आरोप में गांव के ही एक युवक को गिरफतार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करके जींद जेल भेज दिया है। कार्यवाहक थाना प्रभारी एसआई छतरपाल ने बताया कि आरोपी युवक के गांव की लड़की ने सदर थाना पुलिस में 12 जनवरी को शिकायत देकर गांव के एक युवक पर भगाकर ले जाने व दुष्कर्म करने आरोप लगाए थे। जिसने कहा था कि उक्त आरोपी ने उसके मनीमाजरा गांव के एक क्वाटरों मेें रखा और सुसाइड नोट में उसका नाम लिख्ख्खकर मरने बात कहकर उसके डराया और उस लड़की के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने लड़की के ब्यान दर्ज करके उक्त युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया है।
