VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – असंध ऐरिया से बिछड़कर सफीदों बस अड्डे पर पहुंचे 5 साल के बच्चे को सफीदों सिटी थाना पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है। जोकि असंध के वार्ड नंबर 6 का रहने वाला था। 20 जनवरी को दोपहर के समय वह अचानक घर से लापता हो गया। सिटी थाना प्रभारी कर्ण सिंह के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान यह पांच साल का लड़का जो मंदबुद्धि है सफीदों बस अड्डे पर मिला था। जिसे पुलिस थाना लाकर पूछताछ की तो वह-माता-पिता का नाम ठीक से नहीं बता पा रहा था। जब आस-पास के थाना में उसकी फोटो भेजकर शिनाख्त करवाने की कौशिक की तो पता चला की यह लड़का असंध के वार्ड नंबर छह की कबीर बस्ती का रहने वाला है। जिसके लापता होने की शिकायत उसके पिता संजय द्वारा असंध थाना में दी गई थी। सफीदों पुलिस द्वारा रात को लड़के फोटो भेज दिए गए थे। जिसे मंगलवार को पुलिस ने लड़के को उसके माता-पिता को सौंप दिया है।
