VS News India | Jind : – जींद 21 जनवरी उपायुक्त डॉ० आदित्य दहिया ने कहा कि सर्दी व धुंध के मध्यनजर सडक़ों के आस-पास अव्यस्थित खड़े वृक्षों को तुरंत हटवाना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही सहन नहीं की जाएगी। उपायुक्त ने बैठक में सडक़ सुरक्षा के लिए लागू किए गए विभिन्न सुरक्षा उपायों की समीक्षा की और इनकी अनुपालना के संबंध में अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। श्री आदित्य दहिया लघु सचिवालय के कॉन्फै्रंस हाल में बुधवार को रोड़ सेफटी की बैठक को सम्बोंधित कर रहे थे। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि धुंध के मौसम के चलते सभी स्कू लों की बसों पर रिफलैक्टर लगवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा पराली ढोने वाले वाहनों व गन्ने की ट्रालियों पर भी रिफलैक्टर लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जींद-गोहाना रोड़ डिवाईडर पर लगी लोहे की ग्रीलों को प्रत्येक कट पर 1०-1० फिट तक हटवाएं ताकि वाहनों को मोड़ते समय दुसरी साईड से आ रहे वाहनो को देखा जा सके। उन्होंने कहा कि जींद-गोहाना रोड पर पिण्डारा के पास बाईपास पर सांकेतिक साईन बोर्ड लगवाएं ताकि वाहनों को सही दिशा की ओर जाने में सुविधा मिल सकें। उन्होंने जिला वन अधिकारी को निर्देश दिये कि वे शहर में गोहाना रोड़ पर खड़े वृक्षों पर रिफलैक्टर लगवाएं और अव्यवस्थित खडे वृक्षों को हटवाएं। उन्होंने जींद शहर में बन रहे रोहतक रोड़ को भी जल्द से जल्द पूरा करवाने के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। सभी सडक़ों पर बनाई गर्ई सफेद पट्टी लगवाएं जिससे धुंध के कारण होने वाली दूर्घटनाओं पर अंकुश लग सके। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शहर की सडक़ों पर अनाधिकृत लगे कटों को ठीक करना सुनिश्चित करें। उन्होंने आमजन से आवाहन किया कि धुंध के समय में अति आवश्यक कार्य होने पर ही बाहर निकले और वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें।
बैठक मेें विभिन्न विभागो के अधिकारियों,आरएसओ के सदस्यों,नैशनल हाई-वे अथोर्टी ऑफ इण्डिया,पुलिस विभाग ,लोक निर्माण विभाग,अन्ना टीम के पदाधिकारी, नगर परिषद के अधिकारियों व सडक़ सुरक्षा से जुड़े विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे । उन्होंने कहा कि सफीदों और कैथल रोड़ पर हुए गडडों को जल्द से जल्द भरें ताकि सडक दूर्घटनाओं पर अंकुश लगे । उन्होंने बैठक मे सडक़ सुरक्षा को लेकर विभिन्न बिन्दूओं पर अधिकारियों के साथ गहनता से चर्चा की। सडक़ों की लाईटों के साथ-साथ ट्रेफिक लाईटों को भी दुरूस्त रखने के आदेश दिये। बैठक में उपायुक्त ने सडक सुरक्षा को लेकर अधिकारियो ंसे कहा कि वे सडक़ पर चलते समय लोगों को हर नियम की पालना करने बारे जागरूक करेें और जो-जो निर्देश आज की बैठक में सम्बंधित विभागों को दिये है उन्हें निर्धारित समयावधि में पूरा करवाना सुनिश्चित करें। बैठक में जींद रोडवेज की महाप्रबंधक बिजेन्द्र सिंह हुडडा,सफीदों के एसडीएम मंदीप सिंह,जींद के एसडीएम राजेश कुमार,नरवाना के एसडीएम जयदीप कुमार रैड क्रास के सचिव राजकपूर सूरा, अन्ना टीम के सुनील वशिष्ठ व सम्बधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
