VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – उपमंडल के गांव बहादुरगढ़ में चोरों द्वारा भगवान के मंदिर को भी नहीं बख्शा गया। चोरों ने पंचमुखी हनुमान मंदिर से 17 जनवरी की रात्रि एक डबल बैटरी इन्वर्टर एक गैस सिलेंडर चुहला, कटर मशीन, 3 तख्त लकड़ी के चोरी कर लिए। घटना की जानकारी मंदिर के पुजारी कपिल देव द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरी चोरी की वारदात में पुलिस ने दुकानदार नितेश की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। नितेश ने बताया कि 19 जनवरी की रात्रि अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर उसकी दुकान से 7 नए सैमसंग के फोन, एक एलईडी, तीन एप्पल फोन, एक आईफोन चोरी किया है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
