VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – हरियाणा बिजली पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन का प्रदेश स्तरीय अधिवेशन एवं पुरस्कार वितरण समारोह नगर की महाराजा शूरसैनी धर्मशाला में संपन्न हुआ। इस अधिवेशन की अध्यक्षता प्रांतीय ख्चेयरमैन वेदपाल आर्य ने की। मंच का संचालन आर.पी. वशिष्ठ व डी.एस. भारद्वाज ने किया। इस समारोह में 74 वर्ष से ऊपर के पैंशनरों को पुरस्कृत किया गया। अपने संबोधन में प्रांतीयख् चेयरमैन वेदपाल आर्य ने कहा कि निगमों के प्रबंधक पैशनरों मांगों व उनके हितों के कार्य में कोई रुचि नहीं दिखा रहे है। बिजली पैशनर्ज अपनी जायज मांगों को लेकर निगम प्रबंधकों से गुहार लगा रहा है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ये अधिकारी पैंशनरों की मांगों को लेकर लगातार आनाकानी व टालमटोल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर पैंशनरों की मांगों पर गौर नहीं किया गया तो एसोसिएशन हरियाणा सरकार व निगम प्रबंधकों के विरुद्ध शीघ्र ही कोई कड़ा कदम उठाने पर विचार कर रही है। इस अधिवेशन को बी.आर. भारद्वाज, वी.पी. गुप्ता, शशिकांत, इंद्रजीत, आजाद, महेंद्र सैनी, एस.पी. मेहता, एम.आर. मेहता व के.के. वर्मा ने भी संबोधित किया।
